अमृतसर: अमृतसर में कुछ दिन पहले वाल्मीकि समाज के SHO के साथ हुई तकरार के बाद, आप नेता तलबीर गिल द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज वाल्मीकि समाज ने आज 22 अक्टूबर को अमृतसर बंद का आह्वान किया था।
हालांकि, तलबीर गिल ने देर रात एक वीडियो जारी कर वाल्मीकि समाज से माफी मांगी, जिसके बाद समाज ने अपना बंद वापस ले लिया। इसके बाद तलबीर गिल ने वाल्मीकि तीर्थ पहुंचकर भगवान वाल्मीकि जी के सामने खड़े होकर समाज से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। गिल ने कहा, “अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।”
वाल्मीकि तीर्थ प्रमुख संत मलकीत नाथ ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए।
अमृतसर में इस घटना को देखते हुए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा कि बंद का आह्वान वाल्मीकि समाज ने किया था, लेकिन तलबीर गिल की माफी के बाद इसे रद्द कर दिया गया।