आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, गन्ना वापसी और अनियमितताओं को लेकर की कार्रवाई की मांग
बदायूँ: आम आदमी पार्टी बदायूँ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सहकारी चीनी मिल शेखपुर में गन्ना वापसी और पेराई सत्र की अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जनपद बदायूँ की सहकारी चीनी मिल में किसानों को गन्ना वापस किया जा रहा है, जबकि वही गन्ना अन्य चीनी मिलों पर आसानी से बिक रहा है। मिल प्रशासन किसानों से यह कहकर गन्ना वापस कर रहा है कि गन्ना खराब है या उसकी सफाई ठीक नहीं है, जबकि किसानों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन चुकी है, क्योंकि वे पहले ही कम पैदावार और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पेराई सत्र शुरू होने से पहले चीनी मिल की सफाई और रखरखाव उचित तरीके से नहीं किया गया, जिसके कारण मिल अक्सर बंद रहती है और पेराई सत्र प्रभावित हो रहा है।
इसके अलावा, शेखपुर चीनी मिल पर आने वाले लगभग सात गांवों के किसानों को दिन में गन्ना लाने की अनुमति नहीं दी जा रही है और उन्हें केवल रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक गन्ना लाने की अनुमति दी जाती है, जिससे किसानों का समय और मेहनत दोनों ही बर्बाद हो रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी से मिल प्रशासन को निर्देश देने की मांग की है कि किसानों के गन्ने की तौल बिना वापसी के सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह, रघुवर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रघुराज सिंह, मंगली, रामऔतार, संतोष कुमार, मिरपाल, मुनेंद्र कुमार, राहुल आदि दर्जनों किसान उपस्थित थे।