श्रद्धालु बनकर आए युवक ने युवती की हत्या कर हुआ फरार

प्रयागराज। श्रद्धालु बनकर आए एक युवक ने झूसी में एक युवती को अपनी पत्नी बताकर रात भर के लिए शरण ली और आधी रात को बाथरूम में ले जाकर धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने युवती के शरीर पर कई जगह वार किए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। बुधवार सुबह जब मकान में रहने वाले लोगों ने खून से लथपथ युवती का शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर झूसी पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की। 500 रुपये में ली थी रात भर की शरण

झूसी पुलिस के अनुसार आजाद नगर निवासी संजय बिंद को कॉलोनी के एक लड़के ने फोन कर बताया कि एक दंपती संगम स्नान के लिए आए हैं और उनके पास रात में रुकने की कोई जगह नहीं है। इसके बाद संजय ने 500 रुपये में अपने मकान में उन्हें रात भर ठहरने की इजाजत दे दी। हालांकि उस वक्त संजय घर पर नहीं थे। संजय के मकान में पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग किराए पर रहते हैं। रात करीब 12 बजे तक कुछ लोगों ने उस युवक और युवती को मकान में देखा था, लेकिन इसके बाद सभी सो गए। सुबह जब लोग जागे तो बाथरूम में युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी थी, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।

आरोपी की पहचान नहीं

मकान मालिक सहित किसी को भी युवक-युवती के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, न ही किसी ने उनकी पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज देखे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल रही है कि ताकि आरोपी युवक की पहचान हो सके। युवती के बारे में जांच चल रही है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.