कैमरे की विश्व विख्यात कंपनी निकोन द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन

आज शुक्रवार को कैमरे की विश्व विख्यात कंपनी निकोन द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन न्यू फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन मोदीनगर (रजि.) के तत्वाधान में स्थानीय रॉयल इन होटल में किया गया जिसमें निकोन कंपनी के नई-नई तकनीक से सुसज्जित कैमरे एवं कैमरे से जुड़ी सामग्री का व्याख्यान किया गया कैमरे के साथ-साथ वीडियो ग्राफी के लिए भी एडवांस स्टडीज का आयोजन इस वर्कशॉप में किया गया निकोन कंपनी की तरफ से पधारे कंपनी के तकनीकी सलाहकार मैन्टर सरदार मानविंदर सिंह जी ने पधारे हुए लगभग 60 से ज्यादा फोटॉग्राफर्स को वीडियो ग्राफी (सिनेमेटोग्राफी) से जुड़ी हुई बारीकियां समझाई जिससे फोटोग्राफर्स अपने कार्य को और अच्छी तकनीक के साथ कर सकें। संगठन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी जी ने बताया कि एसोसिएसन की तरफ से पहले भी कई बार इस तरह की वर्कशॉप का आयोजन किया जा चुका है और आगे भी एसोसिएसन की तरफ से इस तरह की एडवांस वर्कशॉप का आयोजन किया जाता रहेगा इस वर्कशॉप में मोदीनगर एवं मोदीनगर के आसपास के फोटॉग्रफर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस वर्कशॉप मुख्य रूप से पधारे निकोन कंपनी के RM श्री आशीष सोंधी कंपनी के सह-तकनीकी सलाहकार जावेद खान कंपनी के गाजियाबाद जॉन हेड श्री विकास अग्रवाल ने सभी फोटॉग्रफर्स को निकोन कंपनी के कैमरा और कैमरे से जुड़ी एक्सेसरीज की गहन जानकारी दी
इस अवसर पर मुख्य रूप से अंकित शर्मा (मीडिया प्रभारी), राजू छाबड़ा, गजेंद्र ठाकुर, सुनील त्यागी, राहुल शर्मा, विजय गर्ग, संजय अग्रवाल, रजनीश शर्मा, राजू पासी, सुशील सोनी, रिंकू निम, मुनेश गोयल (बबलू), देव फजलगढ़, सूरज सिंह, कपिल चौधरी, अजय कुमार, विनय,योगेश कुमार, अंकित भोजपुर आदि फोटोग्राफर्स मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएसन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी जी ने पधारे हुए सभी फटॉग्रफर्स एवं कंपनी के अधिकारियों का धन्यवाद किया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.