आबिद रजा पूर्व मंत्री को राष्ट्रीय सचिव नामित किया जाने पर जिले भर में खुशी की लहर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आबिद रजा पूर्व मंत्री को राष्ट्रीय सचिव नामित किए जानें पर जिले भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जनपद के विभिन्न इलाकों से शाम से ही बधाइयो का जैसे ताता लगा रहा। लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया।

तेज़ तर्रार नेता के रूप में पूर्व मंत्री आबिद रजा का कद यूं तो पहले से ही काफी बड़ा था विगत वर्षों में रजा ने सेकुलर लीडर के रूप में स्वयं को स्थापित किया व हाल ही में इनकी पत्नी श्रीमती फात्मा रजा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निकाय का चुनाव इसी धर्म निरपेक्षता के आधार पर जीता।

रजा के राष्ट्रीय कार्यकारणी में राष्ट्रीय सचिव नामित होने पर समाजवादी पार्टी को एक नई दिशा और दशा मिलेगी।

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ककराला, अलापुर, बिसौली, बिल्सी, सहसवान आदि जगहों पर लोगो द्वारा मिष्ठान वितरण कर खुशी प्रकट की गई, बदायूं में छ सड़का पर सभासदों व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा मिस्ठान वितरण किया एवम आबिद रजा जिंदावाद के नारे लगाए गए।

रजा को बधाई देने वालो में महेश सक्सेना, वरिष्ठ नेता मोह्तशाम सिद्दीकी, मोहमद मियां, फरहत अली, स्वाले चौधरी, कौशल कुमार एडवोकेट, अनवर खान सभासद, चेयरमैन पति अलापुर फहीम उद्दीन, हस्सान सिद्दीकी, परवेज उर्फ छोटू, डॉक्टर आशू, बब्लू रिजवान, अबरार सभासद, मनोज चंदेल सभासद, कौसर अली खान, फहीम खान ठेकेदार, मोहम्मद अनवर अंसारी सभासद, हारून सभासद, अली अल्वी सभासद, फैसल खान, प्रिंस मेंहदीरत्ता आदि।

खबर लिखे जाने तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से बधाई देने वालो का क्रम जारी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.