भाईचारे की अनोखी मिसाल, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शीतला माता मंदिर में लगवाई टाइल्स, दिया ये संदेश

देश में एक ओर जहां कुछ असामाजिक तत्व भारत की धार्मिक सौहाद्रता को बिगड़ने के प्रयत्न में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर में टाइल्स लगवा कर धार्मिक एकता की मिसाल पेश की है।

Holi Ad3

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिल के ऊंचा गांव स्थित मस्जिद के साथ लगने वाले माता शीतला मंदिर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर टाइल्स लगवाए हैं। इसकी गांव के लोगों ने सराहना की है। मस्जिद कमिटी के प्रधान शेरखान मलिक, मस्जिद के इमाम मौलाना जमालुद्दीन, बाबू खान सिद्दीकी महमूद खान हाजी, सुलेमान सैफी हाजी, कम्मन सैफी शौकीन के अलावा साहिल खान जावेद, ठेकेदार उमरी खान के साथ मंथन करते हुए शीतला माता मंदिर की होली से पहले मरम्मत करवाने का निर्णय लिया। इस मरम्मत कार्य को करवाने में हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी सहयोग दिया।

इसमें मंदिर परिसर में टूट-फूट के साथ टाइलस लगाने के अलावा सुंदरीकरण भी किया। ग्राम सेवा समिति के प्रधान प्रेम सिंह अधाना, श्यामवीर नरसिंह अधाना, सतीश अधाना ने सहयोग किया। प्रधान प्रेम सिंह अधाना ने मुस्लिम समाज का आभार जताते हुए कहा कि ऊंचा गांव हमेशा अमन भाईचारा और प्रेम का प्रतीक गांव रहा है।

Holi Ad2

अमन भाईचारा और प्रेम का प्रतीक ऊंचा गांव
मस्जिद कमिटी के प्रधान शेरखान मलिक ने बताया कि उन्होंने होली से पहले शीता माता मंदिर की मुरम्मत कराने के लेकर बैठक की थी। बैठक में इस पर सहमति बनी और इसका काम शुरू करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस काम में हिंदू समुदाय के लोगों ने भी सहयोग दिया। ग्राम सेवा समिति के प्रधान प्रेम सिंह अधाना ने मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा करवाए जा रहे इस काम की सराहना की और उनका आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि हमारा गांव भाईचारे के लिए जाना जाता है। हमारा गांव भाईचारे और प्रेम का प्रतीक रहा है। मुस्लिम समुदाया द्वारा करवाए जा रहे इस काम से एक बार फिर भाईचारे का संदेश दिया गया।

Holi Ad1
Leave A Reply

Your email address will not be published.