राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य स्क्रीनिंग परीक्षण के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेयाऊं पर उपस्थित हुए कुल 36 बच्चे
बदायूं। दिव्यांग बच्चों का परीक्षण हुआ। मुख्य चिकित्साधिकारी / प्रभारी सी एम ओ अब्दुल सलाम के निर्देशन में आयोजित किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को मेयाऊं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 30 बच्चे उपस्थित हुए।
आर बी एस के टीम में डॉ सुसान बनर्जी , ऑप्टोमेटिस्ट हरीश कुमार द्वारा बच्चों का परीक्षण चश्मा के लिए चिन्हांकन / उपचार दिया गया । मेडिकल कैम्प टीम द्वारा बच्चों की दिव्यांगता का परीक्षण कर श्रवण बाधित 2 शारीरिक दिव्यांग 11 , बैद्धिक दिव्यांग 4 , दृष्टि दिव्यांग 3 दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए चिन्हांकन किया गया । 4 श्रवण और 2 नेत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल रैफर किया गया । डॉ टीम में डॉ वागीश वार्ष्णेय आर्थो सर्जन , डॉ चक्रेश गुप्ता ई एन टी , डॉ वसीम नेत्र सर्जन , डॉ सर्वेश कुमारी सायकोलॉजिस्ट , गजेंद्र दृवेदी ऑडियोलॉजिस्ट ।
बच्चों का रजिस्ट्रशन कार्य समेकित शिक्षा बदायूं से विशेष शिक्षक। आशिष यादव , राजीव यादव , अरुण कुमार राजेश कुमार मौर्य ,दुर्गेश यादव ज्ञानेंद्र पाल , बृजेश कुमार ,रजनीश पाठक किया ।