मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम के तहत नगर विधानसभा में सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में मतदाता हुए खट्टे और मतदाताओं का अभिनंदन किया गया। नगर विधानसभा के मुख्य अतिथि नगर विधायक आकाश सक्सेन और रामपुर मुरादाबाद से शिक्षक विधायक (एमएलसी) जयपाल सिंह वस्त रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू की रही। उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन सभी का धन्यवाद किया। साथ साथ आज परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म-जयंती के अवसर पर भाजपा पार्टी कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करे और सभी को संबोधित करते हुए कहा।। वो महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी, और उन्होंने भारत के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई और देश की एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
उत्कृष्ट विरासत और सिद्धांतों के धनी डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती बीना भारद्वाज, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, हरीश गंगवार, रविंद्र सिंह रवि, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, कार्यक्रम संयोजक संजय पाठक, प्रेम शंकर पांडे, पंकज लोधी, अवधेश शर्मा, रघुवीर जाटव,राज कुमार चौहान,राजू शर्मा, अशोक सैनी, विनोद कश्यप, दिनेश शर्मा, शकुंतला लोधी, प्रभात अग्रवाल, आशु गुप्ता, लाल सिंह प्रजापति, संजू प्रजापति, विक्की सेक्सेन, कुंवर पल लोधी, मनोज पांडेय, अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।