दोस्त के झगड़े में बीच-बचाव करने गए छात्र की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपने दोस्त के झगड़े को सुलझाने के लिए फैक्ट्री गया था। रास्ते में कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने चार लोगों को नामजद किया है। आरोपियों ने छात्र के शरीर पर सुए से कई वार किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 फरीदाबाद। शहर के मुजेसर थाना क्षेत्र में दोस्त के झगड़े का राजीनामा कराने गए छात्र की कुछ युवकों ने पीट- पीटकर हत्या कर दी। मृतक दोस्त का फोन आने पर उसके साथ फैक्ट्री में गया था। ताकि जिनसे उसके दोस्त का झगड़ा हुआ है उसको सुलझाया जा सके, लेकिन सात से आठ युवक उनको रास्ते में मिल गए।
जिसके बाद उन्होंने छात्र की पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद किया है। संजय कालोनी में रहने वाले सत्यनारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेगूसराय जिले के पाली गांव के रहने वाले हैं। वह फरीदाबाद में पिछले छह साल से किराए पर रह रहे थे।
उनका बेटा आयुष दसवीं पास करने के बाद अब इलेक्ट्रिकल से डिप्लोमा कर रहा था। वह साथ में पार्ट टाइम नौकरी भी करता था। ताकि परिवार को सहारा लग सके। आयुष की बड़ी बहन तनु भी बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। पिता के अनुसार सोमवार शाम को आयुष के पास दोस्त उमेश का फोन आया।
झगड़े में आयुष के घायल होने की दी गई सूचना

उमेश ने बताया कि सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित विक्टर इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में उसके भाई वरुण का किसी से झगड़ा हो गया है। उमेश ने कहा कि जिन लोगों से झगड़ा हुआ है, उनसे फैक्ट्री में जाकर बातचीत करनी है। जिससे मामला सुलझ सके।
उमेश संजय कॉलोनी में ही आयुष से तीन गली छोड़कर रहता है। फोन के बाद आयुष, उमेश और गोलू फैक्ट्री में युवकों से बातचीत करने के लिए गए। फैक्ट्री में जाते समय रात को साढ़े आठ बजे तीनों को आशीष, अतुल, जिला और पंकज अपने साथियों के साथ मिल गए।
सुए से आरोपितों ने किए आठ से 10 वार
पिता सत्यनारायण का कहना है कि आरोपितों ने आयुष के शरीर पर सुए से आठ-दस वार किए। पड़ोसी मनोज ने बताया कि आयुष को उसके दोस्त करीब दो-तीन अस्पताल में लेकर गए, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते किसी ने उसे भर्ती नहीं किया।
इसके बाद उसे रात करीब 11 बजे के आसपास बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ के प्रभारी के अनुसार चारों आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.