बदायूँ, 05 दिसंबर: कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में गोंवंश संरक्षण की प्रगति को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि निराश्रित गोंवंश का संरक्षण उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी पूरी योजना बनाकर विभागीय समन्वय से कार्य करें।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि 07 दिसंबर से 14 दिसंबर तक प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विशेष गोंवंश संरक्षण अभियान जनपद में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन 20 निराश्रित गोंवंशों का संरक्षण सुनिश्चित करना होगा। जनपद में 20 पशु चिकित्सा अधिकारी हैं, जिससे प्रत्येक दिन 400 गोंवंशों का संरक्षण किया जाएगा।
उन्होंने सहभागिता योजना के तहत प्राप्त धनराशि को योजना के लाभार्थी पशु प्रेमियों को प्राथमिकता से देने की बात कही। साथ ही, नई गौशालाओं के निर्माण के लिए भूमि संबंधी समस्याओं को तुरंत सुलझाने और उप जिलाधिकारी से समन्वय कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 07 से 14 दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के लिए तहसील, ब्लॉक और निकाय स्तर पर टीमों का गठन कर लिया गया है।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित थे।