मार्केट कमेटी कार्यालय में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

ऐलनाबाद: ऐलनाबाद के पंचमुखी चौक स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में गुरुवार को संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मार्केट कमेटी के सहायक सचिव बलराज बाना ने की, जबकि नव चयनित जज नवीन कुमार धेतरवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संविधान की प्रस्तावना का वाचन और शपथ ग्रहण
इस अवसर पर सहायक सचिव बलराज बाना ने उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराते हुए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले ऐतिहासिक समारोहों की घोषणा की है। यह पहल हमारे लोकतंत्र की शानदार यात्रा और संवैधानिक मूल्यों की स्थायी विरासत को सम्मानित करने का प्रतीक है।

कार्यक्रम का उद्देश्य
बलराज बाना ने बताया कि संविधान दिवस, जो 26 नवंबर 2024 से शुरू हुआ है, के अंतर्गत ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य संविधान के मूल सिद्धांतों को पुनः स्मरण कराना और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करना है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने 17 जनवरी को राज्य भर में संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किए।

मार्केट कमेटी कार्यालय में आयोजन
इस कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। सहायक सचिव बलराज बाना ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल संविधान की स्थायीता का प्रतीक है बल्कि एक लोकतांत्रिक देश के रूप में हमारी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है।

उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी
इस मौके पर मंडी सुपरवाइजर धर्मपाल, हरिश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह कर्मशाना समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.