घर में लगी सब्जियों की बाड़ी से 7 किलो 230 ग्राम अफीम के हरे पौधों सहित व्यक्ति काबू  

ऐलनाबाद , सिरसा 25 मार्च ( एम पी भार्गव ,) जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रोड़ी थाना क्षेत्र के गांव मतड़ से एक व्यक्ति को उसके घर से 7 किलो 230 ग्राम अफीम के हरे पौधों सहित काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ काला पुत्र बुटा सिंह निवासी मत्तङ जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान रोड़ी थाना क्षेत्र में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि गांव मतड़ में गुरदीप सिंह उर्फ काला पुत्र बुटा सिंह ने अपनी ढाणी में घर के पीछे सब्जी की आङ में अफीम के पौधे लगा रखे हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त आरोपी के घर पर दबिश देकर उसकी ढाणी में घर के पिछे एक व्यक्ति सब्जी की बाड़ी में खड़ा दिखाई दिया । उक्त व्यक्ति ने अचानक सामने पुलिस पार्टी को देखकर वहां से खिसक कर घर में घुस गया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर सब्जी की बाड़ी के नजदीक जाकर हरी सब्जियों की तलाशी ली तो अफीम के हरे पौधे लगे हुए मिले । राजपत्रित अधिकारी के आदेश पर अफीम के हरे पौधों को उखाड़ वजन किया तो 7 किलो 230 ग्राम अफीम के पौधे बरामद होने पर आरोपी को भी काबू कर लिया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना रोड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.