सिविल लाइन थाना पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त कार्रवाई से मेडिकल स्टोर सेल  

1755 गोलियां व 680 नशीले कैप्सूलों सहित एक व्यक्ति को काबू 

सिरसा 2 मार्च (एम पी भार्गव ) पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है,वहीं पर जिला पुलिस ने नशीली प्रतिबंधित गोलियां,कैप्सूल व अन्य प्रकार का मेडिकल नशा बचने व खरीदने वालों पर भी शिकंजा कस दिया है । इसी कड़ी के तहत सिविल लाइन थाना की हुड्डा पुलिस चौकी वह ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त पुलिस टीम ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा क्षेत्र में वैदेही मेडिकोज स्टोर संचालक के घर पर दबिश देकर 1755 नशीली गोलियां व 680 कैप्सूल बरामद कर आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार व हुड्डा पुलिस चौकी के इंचार्ज अशोक कुमार के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली की वैदेही मेडिकोज स्टोर संचालक अपने घर पर नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है । उन्होंने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित वैदेही मेडिकोज स्टोर के पास बने घर की तलाशी ली तो 1755 नशीली गोलियां व 680 कैप्सूल बरामद हुए । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जयंत कुमार पुत्र नानक चंद निवासी बप्पां हाल न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है । सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पुछताछ करने पर पता चला है उक्त आरोपी वैदेही मेडिकोज के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्यवाही के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर नशीली प्रतिबंधित गोलियां व नशीले कैप्सूल आगामी कार्रवाई हेतू इंस्पेक्टर सुनील कुमार ड्रग कंट्रोलर विभाग के हवाले किया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.