फरीदाबाद में बनेगा 1.5 KM लंबा नया फ्लाईओवर, जाम की समस्या में होगी कमी
सैनिक कॉलोनी से ईएसआईसी चौक तक बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर
फरीदाबाद : फरीदाबाद में सैनिक कॉलोनी से ईएसआईसी चौक तक 1.5 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना का सर्वे पूरा हो चुका है और डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। लगभग डेढ़ साल में तैयार होने वाला यह फ्लाईओवर करीब 225 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
फ्लाईओवर से जाम में मिलेगी राहत
फरीदाबाद में ईस्ट-वेस्ट परियोजना के तहत इस फ्लाईओवर का निर्माण जाम की समस्या को कम करेगा, खासकर सैनिक कॉलोनी से ईएसआईसी चौक जाने वाली संकरी सड़क पर। यह मुख्य मार्ग गुरुग्राम से एनआईटी जाने वाले वाहन चालकों के लिए भी महत्वपूर्ण है। यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है, जिसे इस फ्लाईओवर के निर्माण से दूर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद शुरू हुआ सर्वे
इस फ्लाईओवर को बनाने की मांग पहले विधायक धनेश अदलखा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दी। इसके बाद एफएमडीए (फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने परियोजना का सर्वे किया और फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में प्रस्तावित बजट से अधिक लागत सामने आई थी, लेकिन इसे अब 225 करोड़ रुपये पर लाने के लिए मंथन किया जा रहा है।
पारंपरिक रास्तों में जाम की स्थिति
एनआईटी क्षेत्र के लोग अभी सेक्टर 12 या ओल्ड फरीदाबाद जाने के लिए कई रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास पार करते हैं, जिससे 10 मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटा लग जाता है। इस समस्या को हल करने के लिए ईस्ट-वेस्ट परियोजना पर काम शुरू किया गया है, जिसमें एलिवेटेड यू-टर्न सड़क बनानी है, जो बड़खल गांव, अनखीर चौक और बड़खल फ्लाईओवर से होते हुए ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ेगी।
डीपीआर सरकार को भेजने के लिए तैयार
एफएमडीए के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी ने बताया कि फ्लाईओवर की डीपीआर बन चुकी है और अंतिम फिजिबिलिटी रिपोर्ट में बजट थोड़ा बढ़ा हुआ था, जिसे कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। डीपीआर को मंजूरी के लिए अगले चार से पांच दिन में सरकार को भेजा जाएगा।