पुलिस मुठभेड में एक बदमाश गिरफ्तार, एक तमंचा 315 बोर दो खोखे व दो जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की स्पलेण्डर बरामद
रामपुर। थाना बिलासपुर पुलिस ने मुठभेड में एक बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर दो खोखे व दो जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की स्पलेण्डर मोटर साईकिल भी बरामद किए है।
रामपुर मे चोरी तथा गौकशी के अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान के दौरान थाना बिलासपुर के ईशानगर चौकी क्षेत्र के जाफराबाद गांव के जंगल में अजीम पुत्र अफसर नि0 नगलिया आकिल थाना अजीमनगर जिला रामपुर ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर किया जबावी फायरिंग में उपरोक्त बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया जिसको तुरंत प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बिलासपुर ईलाज हेतू भर्ती कराया गया घटनास्थल से एक तमंचा 315 बोर दो खोखे व दो जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की स्पलेण्डर मोटर साईकिल मौके से बरामद हुई उपरोक्त अजीम सातिर किस्म का अपराधी है जो मुख्य रुप से गौकशी के अपराध को अंजाम देता है जिस पर जनपद के कई थानो में मुकदमे पंजीकृत हैः-
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0-204/2019 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना अजीमनगर रामपुर
2. मु0अ0स0-258/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना अजीमनगर रामपुर
3. मु0अ0स0-345/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट चालानी थाना अजीमनगर रामपुर
4. मु0अ0स0-291/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 307 भादवि चालानी थाना अजीमनगर रामपुर
5. मु0अ0स0-293/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना अजीमनगर रामपुर
6. मु0अ0स0-01/2021 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट चालानी थाना अजीमनगर रामपुर
7. मु0अ0स0-271/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना अजीमनगर रामपुर
8. मु0अ0स0-69/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना मिलक खानम