नोएडा: नोएडा में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन अनंत द्वारा थाना नंदग्राम के SHO धर्मपाल सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। भारतीय किसान यूनियन अनंत ने प्रशासन से कहा कि अगर सरकार किसानों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे और इसके लिए जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के दौरान भारतीय किसान यूनियन अनंत के प्रदेश संगठन मंत्री सचिन शर्मा जी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी जी, जिला अध्यक्ष शुभम त्यागी जी, जिला उपाध्यक्ष कृष त्यागी जी, जिला कार्यकारिणी सदस्य यशवीर चौधरी जी सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
इस ज्ञापन के माध्यम से किसान यूनियन ने प्रशासन से किसानों की मांगों को लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की।