बुलन्दशहर – गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समस्त प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ मतगणना की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विवेक कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि जनपद की समस्त विधानसभाओ की गणना मंडी स्थल पर होगी। प्रत्येक विधानसभा वार 14 टैबलों पर गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा में 1 टेबिल ए0आर0ओ0 की भी होगी। गणना 4 जून 2024 को प्रात: 08 बजे से प्रारम्भ होगी। जनपद में लोकसभा गौतमबुद्धनगर की सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा में 85 वर्ष आयु प्राप्त कर चुके मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा 589 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया और कर्मचारियों ने 1027 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है, इनकी गणना गौतमबुद्धनगर जनपद मुख्यालय पर की जाएगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि लोकसभा बुलंदशहर में 85 वर्ष आयु प्राप्त कर चुके मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा 1028 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया और कर्मचारियों ने 1539 ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है इनकी गणना मंडी समिति बुलन्दशहर में की जाएगी। जनपद में 8519 सैनिकों में से अब तक 3377 सैनिको द्वारा पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान किया गया है। जनपद के पोस्टल बैलेट की स्कैनिंग हेतु 35 कम्प्यूटर और स्कैनरो की व्यवस्था की जा चुकी है, उनके द्वारा प्रत्येक पोस्टल बैलेट का स्कैनिंग किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक विधानसभा से 5 वीपीपैड की पर्चियों का मिलान भी किया जायेगा।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने उपस्थित समस्त प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों से शीघ्र ही अभिकर्ताओं की नियुक्ति हेतु दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे अभिकर्ताओं की नियुक्ति से संबंधित समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण की जा सके, और मतगणना निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जा सके।इस अवसर पर समस्त ए0आर0ओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।