रामपुर में पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

रामपुर: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) के आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 25 जनवरी, 2025 को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” है।

कार्यक्रम की योजना और नये मतदाताओं को सम्मानित करने के निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस महत्वपूर्ण दिन को पूरे जनपद में उत्साह के साथ मनाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक बूथ और तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में आने वाले मतदाताओं को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एनएसएस कोऑर्डिनेटर, एनसीसी, प्राचार्य डायट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.