औरा पंचायत में जीपीपीएफटी गठन के लिए बैठक किया गया

( हसनपुर ) समस्तीपुर । औरा पंचायत के पटसा गाँव में स्थित पंचायत सरकार भवन पर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत औरा पंचायत जीपीपीएफटी गठन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी वार्ड सदस्य, सभी जीविका वीओ , सभी आशा कार्यकर्ता , पंचायत के सभी कर्मी , पंचायत के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक, सहायक नर्स , कृषि कर्मी एवं ग्रामीण , पीरामल फाउंडेशन के अंजय कुमार , सन्मित अड़वदकर मौजूद थे । सभी गणमान्य के समक्ष जीपीपीएफटी का गठन किया गया ।
जिसमें मुखिया अंकिता झा के अध्यक्षता में पंचायत सचिव ब्रजेंद्र कुमार , 4 वार्ड सदस्य मीरा देवी, उषा देवी , सुरेश महतों , राजेंद्र पासवान , पंचायत रोज़गार सेवक , आशा कार्यकर्ता मीना देवी , अंगनवाड़ी सेविका कुमकुम कुमारी , जीविका वी ओ अन्नू कुमारी , सुनीता कुमारी , प्रधानाध्यापक श्री घनश्याम मिश्र , धनंजय मिश्रा , बुद्धिजीवी प्रोo मणिभूषण मिश्र , हरिश्चंद्र झा , युवा मनीष कुमार मिश्र और राम राघव झा का चयन 17 सदस्यी कमिटी में हुआ ।
सभी नवनिर्वाचित। सदस्यों ने और पंचायत को आदर्श पंचायत के दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया और पंचायत के समेकित विकास के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.