रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि मतगणना प्रशिक्षण हेतु बुलेट प्वाइन्ट्स व बुकलेट आदि सामग्री तैयार कर प्रस्तुत करें। सचिव/महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक को निर्देशित किया कि 30 मई से 3 जून 2024 तक होने वाले प्रशिक्षण हेतु पंखा/कूलर आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित कराएं। सहायक विकास अधिकारी दानिश खां को मतगणना से सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला पंचायतराज अधिकारी जाहिद हुसैन, सचिव/महाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।