पंजाबी समाज की महिला शक्ति की हुई बैठक, होली मिलन समारोह पर हुई चर्चा
पंजाबी समाज की महिला शक्ति की हुई बैठक, होली मिलन समारोह पर हुई चर्चा
भिवाड़ी: पंजाबी सभा सोसाइटी भिवाड़ी की महिला शक्ति की बैठक पंजाबी भवन की भूमि पर आयोजित की गई, जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में आगामी 9 मार्च को पंजाबी वाटिका में फूलों की होली, सुंदर झांकियों और भजनों के साथ होली मनाने के कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
महिलाओं की जिम्मेदारी में होगा आयोजन
बैठक में अध्यक्ष संजय लाम्बा ने बताया कि होली मिलन समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी समाज की महिला शक्ति को सौंपी जाएगी। इस आयोजन में महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा
बैठक में महिलाओं ने समाज की भूमि पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और उसकी सराहना की। इसके साथ ही कुछ सुझाव भी दिए गए, ताकि समाज के विकास में और तेजी लाई जा सके।
बैठक में शामिल सदस्य
बैठक में अध्यक्ष संजय लाम्बा, दीपा रुखाया, अदिति ठुकराल, मिनी चक्रवर्ती, मनीषा प्रूथी, रीमा बजाज, सुदेश नागपाल, रीना टक्कर, नितिका भूटानी, तान्या नागपाल, मनिंदर कौर, रजनी सिंह, नीलम रुखाया, आशु उप्पल, सोनिया लाम्बा, रश्मि हरजाई, लीना तनेजा, शमा ठुकराल, ज्योति बजाज, सचिव हर्ष नागपाल, कोषाध्यक्ष मनीष लाम्बा, सहसचिव अमित सिंह, एस पी कपाही, अरुण भूटानी, अनिल हरजाई, अजय बजाज, विनोद प्रूथी, कुलदीप भाटिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।