रामपुर: राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में जनपद के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नवनिर्मित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ कुलपति एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जागृति मदान के करकमलों द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात बीएड विभाग की छात्राओं—नैंसी, नाजिया, सेजल और उजाला ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति दी।
बैठक का उद्देश्य एवं चर्चा के प्रमुख बिंदु
इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य नवगठित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद और जनपद के डिग्री कॉलेजों के बीच समन्वय एवं संवाद स्थापित करना था। बैठक में आगामी सत्र की प्रवेश एवं परीक्षा प्रक्रिया पर गहन चर्चा की गई।
कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक योजनाओं के लिए प्रतिबद्ध है और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने हेतु समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। उन्होंने मिशन 2020 का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत एक युवा देश है और इसे दक्षिण एशिया के शैक्षिक नेतृत्व में आगे लाने के लिए कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा को प्राथमिकता देनी होगी।
उन्होंने भेड़चाल से हटकर नवाचार और उच्च तकनीकी शिक्षा की प्रासंगिकता पर बल दिया और सुझाव दिया कि छात्रों को नई तकनीकों एवं शोध पर आधारित शिक्षा दी जानी चाहिए।
बैठक में प्राचार्यों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर जनपद रामपुर के सभी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने भी शिक्षा प्रणाली में सुधार और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में अपने विचार साझा किए।
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी शिक्षण संस्थानों के बीच बेहतर तालमेल और उच्च शिक्षा के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।