जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नवनियुक्त पैनल अधिवक्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन

ऐलनाबाद ,सिरसा, 08 अप्रैल ( एम पी भार्गव )जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्थित एडीआर सेंटर में प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला की अध्यक्षता में नवनियुक्त पैनल अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अधिवक्ताओं को प्राधिकरण के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने बनाए गए ड्यूटी रोस्टर के बारे में भी बताया और अधिवक्ताओं को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।
उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे अपने गली-मोहल्लों, गांवों और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित करें। इन शिविरों के माध्यम से लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों और मुफ्त कानूनी सहायता (फ्री लीगल एड) के लाभों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन करता है, जहां दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामले सुलझाए जाते हैं। इन समझौतों की कोई अपील भी नहीं होती। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि वे लोगों को प्रोत्साहित करें कि वे कोर्ट में लंबे समय से चल रहे अपने मामलों को लोक अदालतों में प्रस्तुत करें। इसके साथ ही, उन्होंने प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी।
बैठक में डिप्टी एलएडीसी कंवरजीत गिल और सीनियर पैनल अधिवक्ता बलबीर कौर गांधी ने भी अधिवक्ताओं को संबोधित किया। दोनों ने प्राधिकरण के कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने और लोगों तक कानूनी सहायता पहुंचाने के लिए अपने सुझाव सांझा किए।
तत्पश्चात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल की बैठक भी ली। इस बैठक में चीफ एलएडीसी मीरा गरवा, डिप्टी एलएडीसी कंवरजीत सिंह गिल, वंदना मोंगा, उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.