सिकन्दराबाद के औद्योगिक क्षेत्र में 4 नम्बर कट के पास जी0एस एंटर प्राईजेज नाम की गद्दा फैक्टरी में भीषण आग लगने से हंडकंप मच गया।
चश्मदीदो व फैक्टरी कर्मचारियों ने बताया कि आग गुरूवार सायं लगभग 7 बजे लगी थी। आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि इसकी चपेट में 3 गोदाम आ गए और आग लगने से दीवारों में भी दरार आ गयी। इसी बाबत अग्निशमन इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि 5 दमकल गाड़ी सूचना देते ही मोके पर आ चुकी है जिसमे सिकन्द्राबाद, बुलंदशहर, खुर्जा समेत आस-पास से दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस व दमकल विभाग ने क़रीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया| सूचना मिलते ही सीओ विकास प्रताप चौहान, कोतवाली निरीक्षक ऋषिपाल मलिक मय फोर्स के मौके पर पहुंचे | गद्दे की फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और ना ही आग लगने से हुए नुकसान का कोई आकलन किया जा सका |