फरीदाबाद में बड़ा रेल हादसा टला, लोको पायलट की सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बची
मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस की ट्रेन दुर्घटना से बची
फरीदाबाद : फरीदाबाद में मुंबई से देहरादून जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को एक बड़ा हादसा टलने का कारण बनी लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता। यह घटना तब घटी जब ट्रेन क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली थी। लोको पायलट ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन समय रहते ट्रेन को रोककर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।
एनएचपीसी अंडरपास पर ट्रैक क्षतिग्रस्त
एनएचपीसी अंडरपास के ऊपर से गुजर रही रेलवे की मेन डाउन लाइन को एक तेज गति से आते कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। इस क्षतिग्रस्त ट्रैक पर मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस गुजर रही थी। हालांकि, ट्रेन की गति धीमी थी, और लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया और ट्रैक की मरम्मत के लिए पांच घंटे तक काम चला।
विवरण और घटनाक्रम
दो दिन पहले एनएचपीसी अंडरपास पर एक लोहे का गाटर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे क्रेन की मदद से साइड में रखवा दिया गया था। बुधवार रात को ढाई बजे, एक बड़ा कंटेनर तेज गति से अंडरपास में घुसने लगा और अंडरपास की छत से टकरा गया। इस टक्कर के कारण अंडरपास के ऊपर से गुजरने वाली डाउन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक डर के मारे कंटेनर को बैक करके भाग गया।
लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टली
रात करीब ढाई बजे मुंबई-देहरादून एक्सप्रेस फरीदाबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी। सिग्नल मिलने के बाद जब ट्रेन करीब 100 मीटर आगे बढ़ी, तो लोको पायलट ने देखा कि ट्रैक टेढ़ा पड़ा है। जैसे ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, इंजन और आधी ट्रेन ट्रैक पार कर चुकी थी, लेकिन ट्रेन की गति केवल 35-40 किमी/घंटा थी, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
ट्रैक मरम्मत और ट्रेनों का परिचालन शुरू
ट्रैक की मरम्मत में करीब पांच घंटे का समय लगा, जिसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे डाउन मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ।
जीआरपी द्वारा जांच शुरू
जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) की टीम इस मामले की जांच कर रही है। कंटेनर चालक की तलाश के लिए अंडरपास के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने कहा कि फुटेज से कंटेनर चालक की पहचान की जाएगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।