युवाओं की बेरोजगारी और गरीब रिक्शा वालों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा पत्र- नाज़िश खां

रामपुर। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी नाजिश खा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि रामपुर एक गरीब जिला है यहाँ के रहने वाले लोग रिक्शा चला कर अपना पालन पोषण करते हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी रिक्शा पकड़ ली गई थी जिसको लेकर वह सारे रिक्शा चालक मेरे कार्यालय पर आए थे।

उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इन गरीब रिक्शा चालकों की रिक्शाओं को वापस दे दिया जाए जिससे कि वह रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी नाजिश खा ने कहा कि रामपुर में कोई फैक्ट्री नहीं है बेरोजगारी बहुत है लोग बहुत परेशान है।

इसलिए रामपुर के लोग रिक्शा चला कर बीड़ी बनाकर गरीब मजदूर लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। इसलिए हम रामपुर प्रशासन से मांग करते हैं कि इन गरीब रिक्शा चालकों की रिक्शाओं को वापस कर दिया जाए जिससे कि यह लोग रिक्शा चला कर अपने परिवार का सही से पालन पोषण कर सके।

उन्होंने कहा कि हम रामपुर जिला अधिकारी सर उम्मीद करते हैं कि इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी नाजिश खा ने कहां की रामपुर में लोगो को हो रही परेशानियों से उत्तर प्रदेश के मुखिया को पत्र भेजकर जल्द ही अवगत कराया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.