Faridabad में चैंबर की बिल्डिंग से कूदकर वकील ने दी जान, सामने आई बड़ी वजह; जिला अदालत में करते थे प्रैक्टिस

फरीदाबाद में एक वकील ने चैंबर इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। वह जिला अदालत में प्रैक्टिस करते थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि वे पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर-12 स्थित चैंबर इमारत की चौथी मंजिल से 53 वर्षीय अधिवक्ता (वकील) कूद गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अधिवक्ता का नाम जेपी धनखड़ है। वह मच्छगर गांव के रहने वाले थे।
बीमारी से परेशान होकर उठाया कदम
बताया गया कि वह सेक्टर-12 जिला अदालत में प्रैक्टिस करते थे। पता चला है कि वह किसी बीमारी से ग्रस्त थे। कुछ दिन पहले ही उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ था। शुगर भी थी। वह कुछ दिन से परेशान थे। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।
सूचना मिलने पर उनके परिजन भी मौके पर आ गए हैं। उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भिजवा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.