बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोग
न्यूयॉर्क [संयुक्त राज्य], 10 अगस्त: बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
Protests outside the @UN ongoing- calling for saving the Hindus and the minorities in #Bangladesh.
Very impressive to see people from all walks of life show up spontaneously on a work day. @DcWalaDesi @nytimes @nypost #All_Eyes_On_Bangladesh #SaveBangladeshiHindus pic.twitter.com/dkVQwarP6m— HinduACTion (@HinduACT) August 9, 2024
वाशिंगटन स्थित एनजीओ HinduACTion ने कहा कि सभी वर्गों के लोग स्वतःस्फूर्त रूप से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
More videos of the protests in New York. #SaveHinduDaughters pic.twitter.com/EFmLXEeHT0
— HinduACTion (@HinduACT) August 9, 2024
HinduACTion ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “संयुक्त राष्ट्र के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है—#Bangladesh में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई जा रही है। एक कार्य दिवस पर लोगों को स्वतःस्फूर्त रूप से एकत्रित होते देखना बहुत प्रभावशाली है।”
Thank you @repfallon. Thanks for leading from the front. You are truly a leader for ages. https://t.co/ZXk6YZFUJR
— HinduACTion (@HinduACT) August 9, 2024
प्रदर्शन के अलावा न्यूयॉर्क के अन्य स्थानों पर भी विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया गया।
इस एनजीओ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की निंदा करने वाले कई अमेरिकी प्रतिनिधियों की सराहना की। खासतौर से उन्होंने रिपब्लिकन कांग्रेसी पैट फालोन का जिक्र करते हुए उनके नेतृत्व की प्रशंसा की।
पैट फालोन ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक हिंसा और धार्मिक उत्पीड़न की कड़ी निंदा करता हूं। मैं अंतरिम सरकार से अपील करता हूं कि वह बांग्लादेशी लोगों के साझा हित में कार्य करे और इस हिंसा को तुरंत समाप्त करे।”
I strongly condemn the ongoing political violence and religious persecution that we are witnessing in Bangladesh. I implore the interim government to act in the shared interest of the Bangladeshi people and put an end to this violence at once.
The targeting of Hindus,…
— Rep. Pat Fallon (@RepPatFallon) August 9, 2024