नई दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के ओल्ड इमरजेंसी बिल्डिंग में आग लगने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक आग अस्पताल के ओल्ड इमरजेंसी बिल्डिंग में लगी है. दमकल की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जेसीबी से बिल्डिंग के कई शीशे तोड़कर यहां से करीब 70 मरीजों और तीन नर्स को बाहर निकाला गया।
बता दें कि तीन मंजिला इमरजेंसी के प्रथम तल पर ऐसे मरीजों को इंजेक्शन लगाए जाते हैं, जिन्हें कुत्तों ने काटा हो। दूसरे तल पर लैब है। यहां पर पैथोलॉजी हेड बैठते हैं। तीसरे तल पर स्क्रीन का वार्ड है।
आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
आग लगने की वजह ग्राउंड फ्लोर पर बिजली यूनिट में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
#WATCH | Delhi: A fire broke out at the Old Emergency Building in Safdarganj Hospital. 7 fire tenders were rushed to the site. No injuries/causality reported: Delhi Fire Services pic.twitter.com/rNvoikfehB
— ANI (@ANI) June 25, 2024