महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी मे भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन

गांव रोरी मे मासिक दंगल का आयोजन सभी कुश्ती कोच साहबों व खलीफाओं का भव्य स्वागत कर आरम्भ किया गया। सभी कोच व खलीफाओं को फूलमाला व श्योराण खाप का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कुश्ती दंगल मे भाग लेने के लिए दूर दूर से आये पहलवानो ने भाग लिए। लगभग 31 कुश्ती हुई।

सभी पहलवानो ने दावपेंच लगाकर अपना हुनर दिखाया। विजयी पहलवानो को नगद राशि व मैडल भेंटकर कर पुरस्कृत किया। सबसे बडी कुश्ती मे अभिषेक पहलवान खंजरपुर विजयी रहा। दंगल देखने के लिए आसपास के गांव से काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

दंगल मे फिल्मी एक्टर दिशांत गुलिया अपनी फिल्म दाल रोटी का प्रचार प्रसार के लिए आये। दिशांत गुलिया ने बताया दाल रोटी फिल्म छः सितंबर को रिलीज हो रही है। मैंने इसमे हीरो का रोल निभाया है पूरी पिक्चर आम आदमी व मिडिल क्लास के ऊपर बनी है दाल रोटी के लिए कैसे गांव से शहर के लिए पलायन हो रहा है इस फिल्म मे दिखाया गया है सभी इस फिल्म को यूट्यूब पर सर्च करें व मुझे मेसेज भी करें।

महाराजा सूरजमल अखाड़े के संचालक व श्योराण खाप उत्तर प्रदेश के प्रधान बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा कुश्ती हमारा सबसे प्राचीन खेल है हमे कुश्ती को आगे बढाना चाहिए और पहलवानो का मान सम्मान करना चाहिए। ग्रामीण संस्कृति पर बनी फिल्म दाल रोटी को सभी सिनेमा घरो मे जाकर देखे। ताकि फिल्म के हीरो दिशांत गुलिया को प्रोत्साहन मिले। आगे भी समाज को सही रास्ता दिखाने वाली फिल्में बनाये। इस अवसर पर दिशांत गुलिया को फूलमाला पहनकर व महाराजा सूरजमल जी का मुमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।

दंगल को सफल बनाने मे पवन चौधरी बखरवा, सतीश नेहरा अध्यक्ष जाट समाज , बालिस्टर सांगवान खाप चौधरी, पप्पी नेहरा भाकियू, ताऊ राजेन्द्र, दीपक पहलवान अमराला, अभिषेक पहलवान खंजरपुर, निजाम पहलवान मेरठ, ब्रजवीर सिंह सहरावत, देव लाठर खाप चौधरी, दुष्यंत चौधरी, मनोज कुमार रोरी, शरणवीर पहलवान, सुधीर नेहरा मऊ, अजय बाबू, योगिंदर डीलर, नगेन्द्र साद रोरी, सतीश बखरवा, सतीश भोजपुर, नरेन्द्र श्योराण, विनोद कुमार इकला, मनुज कुमार गून, महेन्द्र महाशय, कविता चौधरी आदि का योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.