अलवर में गंगा मां की महा आरती का भव्य आयोजन
वाराणसी से आए सात पंडितों ने किया मंत्रोच्चारण, सैकड़ों श्रद्धालु बने साक्षी
अलवर: शहर के होप सर्कस पर 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार देर शाम गंगा मां की महा आरती का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति में सराबोर हो गए।
वाराणसी के पंडितों ने किया मंत्रोच्चारण
वाराणसी से आए सात पंडितों की टीम ने पुरुषोत्तम फाउंडेशन के आचार्य कृष्णकांत दीक्षित के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण किया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर शहर की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
गंगा घाट जैसा भव्य दृश्य
महा आरती का दृश्य प्रयागराज और वाराणसी के गंगा घाटों पर होने वाली आरती जैसा भव्य नजर आया। हजारों भक्तों ने दीप जलाकर मां गंगा की आरती की और संगीतमय वातावरण में भक्ति का अनुभव किया।
व्यापारी महासंघ का रहा सहयोग
इस आयोजन में संयुक्त व्यापारी महासंघ का भी सहयोग रहा। शहर के प्रमुख व्यापारियों, गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस भव्य महा आरती ने अलवर में धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह को और अधिक बढ़ावा दिया, जिससे श्रद्धालुओं के बीच आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।