लालगंज, मिर्जापुर। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर तहसील लालगंज क्षेत्र के मां पटन देवी स्थल जमुहरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी मेला महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भोजपुरी भक्ति लोकगीत गायक धीरज दुबे, लोकगायिका सुश्री कीर्ति, एवं लोकगायक हारून राज ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
महोत्सव में ग्राम पंचायत महादेव समेत संपूर्ण क्षेत्र के सम्मानित गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख लालगंज श्री जयंत कुमार सरोज, मड़िहान विधायक के बड़े सुपुत्र अंकुर सिंह पटेल, एवं किसान मोर्चा के देवेंद्र पटेल सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मां पटन देवी मेला समिति के पदाधिकारियों एवं सभी आयोजकों को इस भव्य मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सादर आभार एवं धन्यवाद।