सैनी धर्मशाला में सैनी समाज की एक आम सभा का आयोजन, विनय सैनी ने की अध्यक्षता

जिला बुलन्दशहर से हेमंत कुमार की रिपोर्ट।
सिकंदराबाद। सैनी समाज की एक आम सभा 16 अक्टूबर सोमवार को सायं 7 बजे सैनी धर्मशाला सिकन्द्राबाद में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता  विनय सैनी ने की तथा संचान कुंवरपाल सैनी एडवोकेट एवं सचिन सैनी ने संयुक्त रूप से किया। सदन के निर्णयानुसार नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष विनय कुमार सैनी निम्नानुसार नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।

सुनील कुमार सैनी (मोनिका प्रिन्टर्स) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय सैनी, महेश सैनी (सभासद पति), योगेश सैनी, दिनेश सैनी (गाजर) उपाध्यक्ष, कुंवरपाल सैनी एडवोकेट (महासचिव), जगदीश प्रसाद सैनी (कोषाध्यक्ष),  प्रेमचन्द सैनी, देवेन्द्र सैनी, अभी सैनी एडवोकेट, सोनू सैनी, कृष्णा सैनी (सचिव) मोहित सैनी सभासद, राहुल सैनी, जीतू सैनी, प्रताप सैनी, डा0 मूलचन्द (संगठन मंत्री), सोनू सैनी, छज्जूमल सैनी, पंकज सैनी, हरीश सैनी, भगवानदास सैनी आदि सक्रीय सदस्यों सहित नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।

तत् पश्चात युवा संगठन सैनी समाज के अध्यक्ष अंकुर सैनी ने अपनी कार्यकारिणी की भी निम्नांकित घोषणा की।  आदेश सैनी उपाध्यक्ष,  दीपांशु सैनी महासचिव, पुनीत सैनी कोषाध्यक्ष,  अंकित सैनी, धीरज सैनी, सचिव,  रोहित सैनी,  अंकित सैनी, यश सैनी, तुषार सैनी, हिमांशु सैनी आदि सक्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की।

वहीं महिला विंग की अध्यक्षा सोनिया सैनी सभासद ने भी अपनी कार्यकारिणी निम्नवत् घोषणा की। पूजा सैनी, ममता सैनी उपाध्यक्ष, ममता सैनी महासचिव, सविता सैनी कोषाध्यक्ष,  कुन्ती देवी, बबली सैनी, दीपा सैनी, रूकमणी सैनी, आशा सैनी आदि सक्रीय सदस्यों सहित कार्यकारिणी की घोषणा की। सदन ने उपरोक्त कार्यकारिणी की घोषणा सुनकर करतल ध्वनि से स्वागत किया।

इस मौके पर वीरेन्द्र साहनी, राजेन्द्र सैनी नेता जी, जेपी सैनी (पार्वती), चन्दी सैनी, त्रिलोक चन्द सैनी, लक्ष्मण सैनी, किशन सैनी, जगनी सैनी, कृष्णा सैनी, राजेन्द्र सैनी, गंगा सरन साहनी, छत्रपाल सैनी, रमेश सैनी, रोशनलाल सैनी, अंगनासैनी, मुरली सैनी, सुरेश सैनी, यशपाल सैनी, सुन्दर सैनी, त्रिलोकी, डा0 शेखर सैनी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.