तोपखाना प्राणपुर रोड पर अवैध खनन करने वाले धंधेबाजों के खिलाफ रामपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

खनन की शिकायत करने वालों के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन को भी 18 अक्टूबर की रात में दी थी धमकी, रालोद नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से खनन धंधेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने को दिया था ज्ञापन

रामपुर : तोपखाना प्राणपुर रोड पर अवैध खनन करने की शिकायत पर खनन धंधेबाजों ने 18 अक्टूबर को जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन को। जान से मारने की धमकी दी, जिस पर वीडियो वायरल हो जाने से लोगों ने आक्रोश फैल गया। मामले की जानकारी राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान बबलू को हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर खनन धंधेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

बुधवार की शाम को तोपखाना प्राणपुर रोड पर खनन धंधे वालों ने बदमाशी करते हुए आयशा होटल के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर रुकसाद के साथ गाली गलौच व मारपीट की, और कहा कि अगर खनन डंपर की शिकायत की तो जान से मार देंगे।

कोतवाली रामपुर में खनन धंधेबाज नवाब पुत्र निशार, महमूद व बाबू के खिलाफ धारा – 115(2), 352, 351(2), 126(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा संख्या– 0207/2024 दर्ज कर आरोपी नवाब पुत्र निशार को पुलिस ने रात ही गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की पुलिस तलाश में है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.