सेक्टर-31 में घर के पास खड़ी गाड़ी में लगाई आग, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 4 दिसंबर: सेक्टर-31 में एक घर के पास स्थित प्लॉट में खड़ी गाड़ी में आग लगाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 1/2 दिसम्बर की रात को गाड़ी में आग लगाई थी, जिसका कारण निजी रंजिश बताया जा रहा है।
शिकायतकर्ता हिमांशु ने थाना सेक्टर-31 में शिकायत दर्ज कराई थी कि 1/2 दिसम्बर की रात करीब 12:30 बजे तीन से चार अज्ञात व्यक्ति उसके घर से सटे प्लॉट में घुसे और वहां खड़ी उसकी जिप्सी गाड़ी में आग लगा दी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की।
पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल) उषा ने प्रैस वार्ता में बताया कि थाना सेक्टर-31 प्रभारी सुरेन्द्र और उनकी टीम ने आरोपी तनूज, दिपांशु और पंकज उर्फ मन्नू को एसजीएम नगर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने घटना से 2-3 दिन पहले शिकायतकर्ता के घर के सामने खड़ी गाड़ी में खड़े तनूज को धमकाया था, जिसके बाद तनूज ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया।
रंजिश का बदला:
तनूज ने अपनी महिला मित्र के साथ गाड़ी में शिकायतकर्ता के घर के सामने खड़ा होकर पार्किंग की जगह पर विवाद खड़ा किया था। हिमांशु ने उसे घर के सामने खड़े न होने की चेतावनी दी और उसे वहां से हटा दिया। इस पर तनूज ने अपनी महिला मित्र के सामने हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए 1/2 दिसम्बर की रात को दिपांशु और पंकज के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के घर के पास खड़ी गाड़ी में आग लगा दी।
सीसीटीवी और पूछताछ से मिली जानकारी:
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना के समय आरोपी बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर रहे थे। शुरुआत में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कोई खास सुराग नहीं मिला। लेकिन, फिर शिकायतकर्ता से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि घटना से दो दिन पहले उसने एक गाड़ी के चालक से कहासुनी की थी। पुलिस ने उस गाड़ी का नंबर प्राप्त कर मामले को सुलझाया और आरोपियों तक पहुंची।
आपराधिक रिकॉर्ड:
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पंकज के खिलाफ पहले भी हत्या का मामला दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।