शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर 23 मार्च मिठनपुरा में आयोजित होगा रक्तदान शिविर
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत
ऐलनाबाद, 19 मार्च( एमपी भार्गव ) खंड के गांव मिठनपुरा की उभरती हुई संस्था शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा द्वारा आगामी 23 मार्च.रविवार के दिन शहीदे आजम भगत सिंह के शहीद दिवस के उपलक्ष पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े स्तर पर पाँचवे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और युवाओं का हौसला बढ़ाएंगे वहीं इस शिविर में रक्त संग्रहित करने के लिए शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की टीम सहयोग करेगी। शहीद भगत सिंह ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके ट्रस्ट की तरफ से हर वर्ष 23 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें युवाओं सहित बुजुर्गों व मातृ शक्ति का विशेष सहयोग रहता है और 150 यूनिट के लगभग रक्त संग्रहित होता है जो कि शहीद भगत सिंह जी के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि रहती है। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी पांचवें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है तथा जोर-जोर से तैयारी चल रही है। जानकारी देते हुए ट्रस्ट प्रवक्ता ने बताया कि इस बार रक्तदान शिविर का आयोजन मिठनपुरा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र) नजदीक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिठनपुरा में किया जाएगा जहां पर गांव मिठनपुरा सहित दूर-दराज क्षेत्र से शहीद भगत सिंह को चाहने वाले रक्तदान करने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस रक्तदान.शिविर के प्रति युवाओं का कारवां बढ़ता ही जा रहा है। ट्रस्ट पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ट्रस्ट की ओर से 2021 से अब तक हर वर्ष गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 व 12वीं में मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राजकीय विद्यालय का गौरव व हर वर्ष सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले कर्मचारियों को गांव का गौरव के रूप में ट्रस्ट की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है।ताकि आने वाले जूनियर छोटे विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा मिले और वह भी और ज्यादा अधिक मेहनत करके जहां कक्षा 10 व 12 में मेरिट प्राप्त करें वही 12वीं कक्षा के बाद सरकारी सेवा में लगने के लिए पूरजोर मेहनत करें और गांव का नाम रोशन करें वहीं इस बार श्री नर्सिंग होम,पुरानी रेलवे रोड अस्पताल की ओर से फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का भी आयोजन निशुल्क किया जाएगा ।जिसमें गांव सहित आसपास इलाके से आने वाले मरीजो की जांच निशुल्क की जाएगी, शिविर का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।अधिक जानकारी के लिए ट्रस्ट के इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 9991339389,9996739389 इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी कुलदीप मुंदलिया, सुरजीत हेयर, विनोद भांभू, राजपाल महेला, राकेश भांभू,नरेश रूहिल, पुरषोतम भांभू, दारा बराड, विनोद जिलोईया,रतनलाल मुंगरिया
मौजूद रहे।