रामपुर। बिलासपुर के गगनपुर गुरुद्वारे में भाई सतीदास भाई मतिदास की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर भाई सतीदस मतीदास जो कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के साथ सेवा करते थे उनके परिवार की नवमी पीढ़ी भाई चरणजीत सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहे, समिति की तरफ से उनको सम्मानित किया गया, इस मौके पर 45 लोगों ने रक्तदान किया।
समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा दान महादान है इससे किसी की भी जान बचाई जा सकती है समिति द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं जब भी ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होती है समिति कैंप लगाकर रक्तदान शिविर आयोजित करती है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सरदार मनमीत सिंह ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। कहा रक्तदान महादान है समिति की तरफ से समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं यह बधाई के पात्र हैं अवतार सिंह ने कहा खून के बिना किसी की जान ना जाए यही हमारी सोच और यही हमारा संकल्प आगे भी समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
समिति द्वारा रामपुर जिले में सभी तहसीलों ब्लॉकों में लोगों को जागरुक कर रक्तदान शिविर लगाए जा चुके हैं इस मौके पर गुरुद्वारा प्रधान सरदार दविंदर सिंह को भी शॉल ओढ़ कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरबजीत सिंह अमित सिंह विक्रम सिंह अमरीक सिंह सरबजीत सिंह हरदीप सिंह प्रदीप सिंह सरबजीत सिंह प्रभजोत सिंह जगजीत सिंह करण दीप सिंह हरपालसिंह कृपाल सिंह अंतरप्रीत सिंह निशांत सिंह विक्रम सिंह बलविंदर सिंह सेवा सिंह कुलविंदर सिंह बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।