Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti: मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच और नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि
मोदीनगर। आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच एवं नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस अवसर पर मोदीनगर विधायक डॉक्टर मंजू सिवाच ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान से सभी जाति वर्ग को एक समान अधिकार मिले जिसमें भेदभाव की भावना को खत्म किया बाबा साहब ने संविधान में महिलाओं को एकाधिकार दिलाया साथी उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के दिखाएं मार्ग पर चलना उनके अधूरे कार्य को पूर्ण करना है । नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली जाटव में अपने उद्वोधन में कहा की भारतीय इतिहास में एक प्रसिद्ध नाम बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का है आज बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है 14 अप्रैल 1891 उनका जन्म तब के केंद्रीय प्रांत के महू जिले में राम जी मालोजी सकपाल के घर हुआ था उनकी मां का नाम भीमाबाई था बाबा साहब अंबेडकर की जयंती भारत के निर्माण में उनके अतुल्य योगदान के लिए मनाई जाती है बाबा साहेब एक राजनीतिक न्याय वित्त अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे उन्होंने लोगों को बौद्ध आंदोलन से जोड़ा और बौद्ध धर्म अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया अछूतों के समर्थन में अंबेडकर ने अन्याय के खिलाफ कई अभियानों का नेतृत्व किया वह स्वतंत्रता भारत के पहले कानून मंत्री भी थे बाबा साहब ने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाई थी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सर्व समाज के हितों के लिए अपना योगदान दिया और भारत का संविधान लिखा उन्होंने अपना पूरा जीवन हमेशा गरीबों के हितों को दिलाने के लिए लगा दिया ।साथ ही उन्होंने कहा की बाबा साहब के संविधान के कारण आज हर वर्ग का विकास हो रहा है और हर नौजवान को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए और उन्होंने हर वर्ग को एक समान अधिकार दिलाया आज उनकी जयंती के अवसर पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं । इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वदेश जैन सभासद जितेंद्र चौधरी गुलाब सिंह राहुल राणा आलोक भारती धर्मवीर मास्टर नरेंद्र तोमर अर्जुन नेहरा संदीप सागवान कृष्ण राज सेन प्रीतम सैनी कपिल चौधरी नीटू सिंह रजनीश तोमर गोल्डी नेहरा प्रदीप शर्मा बलराज सिंह प्रवीण गुर्जर रजनीश चौधरी आलोक कौशिक दुष्यंत यादव सोनू डमरू वेद प्रकाश चौधरी सूबे सिंह ललित त्यागी आदित्य चौधरी मोनू धामा सोनू चौधरी ललित मित्तल संजय चौधरी संदीप कुमार लोकेश डोडी नवीन जायसवाल संजय भदोला विजय वाल्मीकि अमित कराटे आकाश शर्मा सहित सकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही ।