सिकंदराबाद में शॉर्ट सर्किट से लगी मकान में आग: लाखों का सामान जलकर राख

शिवाजी नगर का मामला

बुलंदशहर के सिकंदराबाद शिवाजी नगर मोहल्ले में मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं पीड़ित ने बताया कि करीब 20 हजार की नगदी जलकर हो गई। मोहल्ले वासियों ने समरसेबल की मदद से करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार पीड़ित नितिन कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी शिवाजी नगर कॉलोनी ने बताया कि वह पत्नी के साथ बच्चों की दवा लेने दिक्षित हॉस्पिटल के पास दवा लेने गए हुए थे। दोपहर करीब 1:00 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके मकान में आग लग गई है। पीली सूचना पर मकान पहुंचा तो उसने अंदर जाकर देखा कि आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, बेड, पंखे, कीमती कपड़े समेत ढाई लाख का सामान जलकर राख हो गया। वही 20 हजार की नगदी जलने की बात कही है।

पीड़ित ने बताया कि वह दनकौर तिराहे पर जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। पीड़ित पत्नी कांति देवी बड़ी बेटी सिद्धि, हेमू, तनु तीनों बच्ची के साथ रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.