रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर नवरात्रि और दशहरा सहित विभिन्न त्योहारों के दृष्टिगत कुट्टू का आटा,सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप में पकाये गये केला एवं अन्य फल के भण्डारण विक्रय को प्रतिबन्धित के लिए सुनील कुमार शर्मा,सहायक आयुक्त खाद्य अभिहित अधिकारी द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष छापामार अभियान में स्वार,रामपुर स्थित जसीम अहमद पुत्र सलीम के केजीएन ट्रेडर्स से काजू व किशमिश का 1-1 नमूना,बिलासपुर,रामपुर स्थित तहल सिंह पुत्र लक्ष्मन की लक्ष्मन डेयरी से खोया व पनीर का 1-1 नमूना तथा श्रावण सिंह के न्यू पंजाब डेयरी से दूध का 1 नमूना,सिविल लाइन, रामपुर स्थित ईशांक गुप्ता पुत्र सुशील कुमार गुप्ता की सांई प्रोविजनल स्टोर से साबूदाना का 1 नमूना, सिविल लाइन,रामपुर स्थित राजेश सैनी पुत्र छोटे लाल सैनी की सुनील मिल्क स्वीट एवं आइसक्रीम भण्डार से घी का 1 नमूना लिया गया। इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 7 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेगे। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा,खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामप्रताप अशोक कुमार मनोज कुमार,अज़रा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।