सर्वोच्च शिया धार्मिक नेता के प्रतिनिधि से मिले सुन्नी मुसलमान
इमामबाड़ा किला में नजफी हाउस मुंबई के प्रधानाचार्य मौलाना सैयद अहमद अली आब्दी का स्वागत
रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट
शिया मुसलमानों के सर्वोच्च धार्मिक लीडर आयतुल्ला सय्यद अली हुसैनी सिस्तानी के भारत में प्रतिनिधि, नजफी हाउस मुंबई के प्रधानाचार्य व इमाम–ए–जुमा हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैयद अहमद अली आब्दी से रामपुर के सुन्नी मुसलमानों ने मुलाकात की।
मौलाना आब्दी शनिवार रात्रि रामपुर पहुंचे थे। उन्होंने इमामबाड़ा किला में एहतेशाम सहरी के पिता शायरे–अहलेबैत मरहूम तनवीर अली बेग ‘तनवीर सहरी’ के लिए ईसाले–सवाब की मजलिस को खिताब फरमाया। मजलिस के बाद शाही औकाफ के मुतावल्ली रहे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां के नेतृत्व में सुन्नी मुसलमान भी उनसे मिले और मुसलमानों में शैक्षिक जागरूकता समेत तमाम सुधारों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रशंसा की।
काशिफ खां ने मौलाना सैयद अहमद अली आब्दी को बताया कि रामपुर में हमेशा से ही शिया और सुन्नी मुसलमान इत्तेहाद और इत्तेफाक से रहते हैं। रामपुर रियासत रही है और यहां के नवाबों ने कभी भी दोनों मसलकों के बीच दूरी पैदा नहीं होने दी। मोहतरम आयतुल्ला सिस्तानी भी यही चाहते हैं कि सब मिलकर रहें।
इस मौके पर इमामे जुमा मकबरा जनाबे आलिया सैयद अली मोहम्मद नकवी, मौलाना सैयद ज़मान बाकरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नोमान खां एडवोकेट, लल्लन खां, अकरम सुल्तान, राजा खां, आसिम एजाज़, आरिफ खां एडवोकेट, सैयद क़ायम मेंहदी, मिर्ज़ा मुज्तबा अली बेग, तसलीम सहरी, आसिफ सहरी, मंसूर हुसैन आदि मौजूद रहे।
रामपुर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन सना खानम के पति समाजसेवी मामून शाह खां ने भी मौलना आब्दी से मुलाकात की और दुआएं हासिल कीं।