मस्जिद मदरसों पर पुलिस सुबह से ही रहेगी तैनात, थाना -चौकी की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच भी करेगी पेट्रोलिंग असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
फरीदाबाद : ईद के त्यौहार को देखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त तथा थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने ऐरिया पेट्रोलिंग करके शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा असामाजिक तत्वो के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहें। एसीपी सराय, सेंट्रल, बड़खल, एनआईटी , मुजेसर, यातायात, तिगांव, बल्लभगढ़, एसीपी क्राइम तथा महिला अपराध के साथएक एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था के पूरे प्रबंध किए जा सके। सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने-अपने एरिया में अलर्ट रहेंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस की गाड़ियां धार्मिक स्थलों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग करेंगी और शांति का माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्व पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त करके एक्टिव रुप से कार्यरत रहेंगे। ईद के नाम पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग बाजी कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जाती है ऐसे उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी। सभी शहरवासियों से अपील है कि वह किसी भी प्रकार के भड़काऊ बयानबाजी में न आएं और भाईचारे का माहौल कायम रखें तथा किसी भी प्रकार की स्थिति में तुरंत पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दें ताकि पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच कर शहर में शांति व कानून व्यवस्था कायम रख सके।