लोकसभा चुनाव व आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सड़कों पर उतरी ख़ाकी
नगर में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ किया पैदल गश्त,लोगों से त्यौहारों को भाईचारे व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील
सिकंदराबाद – आगामी लोकसभा चुनाव व त्योहारों के चलते एएसपी राजकुमार मीना ने पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से त्योहारों को सौहार्द से मनाने की अपील की। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है वही मंगलवार से चैत्र नवरात्रियों का शुभारंभ हुआ और 11 अप्रेल को ईद भी मनाई जाएगी इसी के चलते कोतवाली प्रभारी एएसपी राजकुमार मीणा ने भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक वालों के साथ कोतवाली परिसर से जीटी रोड, जेवर रोड, कुत्ते की कब्र, नगर पालिका रोड, बाजार माधोदास, अंसारियां, गुलावठी रोड होते हुए दादरी चौकी तक फ्लैग मार्च निकाला।
जगह जगह लोगों से ईद व नवरात्रि के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण बनाने की अपील की ।
एसीपी राजकुमार मीणा ने बताया कि चुनाव व ईद चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है । इसी के चलते पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया । लोगों से बात कर सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई है। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह एसएसआई महेंद्र त्रिपाठी ,सभी चौकी इंचार्ज समेत भारी पुलिस बल व अर्ध सैनिक बल मौजूद रहा।