ईद की खरीदारी के चलते मीरापुर का बाजार हुआ जाम, भीड़ के चलते बाजारों में पूरे दिन बनी रही जाम की स्थिति

मीरापुर। ईद के पर्व के कारण मीरापुर कस्बें का बाजार गुलजार दिखाई दिया,जिसके चलते बाजारों में खरीदारी के लिए उतरी भीड़ से व्यापारियों के चेहरे खिलें नजर आए,वही बाजारों में अत्यधिक भीड़ होंने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।

ईद उल फितर के पर्व के चलते बुधवार को मीरापुर के सभी बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगो की भारी भीड़ रही,महिलाएं-पुरुष अपने बच्चों के साथ खरीदारी करने के लिए बाज़ार पहुँचे,कई वर्षों के बाद मीरापुर के बाजारों में इतनी भीड़ दिखाई पड़ी।

कपड़े,बर्तन,जूते व श्रृंगार की दुकानों के अलावा मिठाई,फल व सजावट के सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही,ग्राहकों की भीड़ देखकर व्यापारियों के चेहरे भी खिलें नजर आए।वही भीड़ के चलते कस्बें के सराय गेट,मैन बाज़ार, मदान चौक,सर्राफा बाज़ार, थावर वाली मस्जिद,घास मंडी व मौहल्ला कमलियान बस स्टैंड व थाने के समीप पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।

वही हैरत की बात यह रही कि पूरे दिन पुलिस ज्यादातर स्थानों से नदारद रही जिसके चलते बाजारों में अव्यवस्था बनी रही और लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।बाजारों में भीड़ के चलते कई बार आपस में दुपहिया वाहन भिड़ने से कई लोगों के बीच मामूली कहासुनी भी हुई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.