ईद की ख़रीददारी को लेकर बाज़ार हुए गुलज़ार

सिकंदराबाद – ईद को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। घर से लेकर बाजार तक रौनक दिखने लगी है। खासकर कपड़े, जेवर और खाने की चीजों की अधिक खरीद हो रही है। पिछले तीन दिनों से ईद की तैयारी तेज हो गई है। बाजार में रौनक बढ़ गई है। इस समय पूरे दिन जहां खरीदारी चलती रहती है लेकिन शाम को बाजार में पैर रखने की जगह नहीं रहती है। सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर तांता लगा रहता है। रंगबिरंगी चूड़ियों की खरीदारी के लिए युवतियां काफी देर तक दुकान पर रहती है। पुरुषों में सबसे ज्यादा कुर्ता, पाजामा और रेडीमेड कपड़ों के खरीदने की होड़ है। ईद पर मेहमाननवाजी को लेकर उत्साह है। घरों में तरह-तरह के पकवान बनाने के लिए खरीदारी तेज हो गई है। त्योहार का सबसे अहम पकवान सेंवई होता है। इसलिए सेंवई की बिक्री सबसे अधिक है। इसके अलावा खोवा, मेवा, छोला, चिप्स आदि भी खरीदे जा रहे हैं।
इसी तरह जम्मू कश्मीर के ड्राइ फ्रूटस तथा केरल और वाइजैक के खजूर की बिक्री भी हो रही है। खजूर के डिब्बे और ड्राई फ्रूटस के गिफ्ट आइटम भी खूब खरीदे जा रहे हैं।ईद पर इत्र की खुशबू न फैले तो माहौल बन ही नहीं सकता है। इसी कारण इत्र की खूब खरीदारी हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.