लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बंध में प्रेक्षकों ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

बुलन्दशहर- मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के सम्बंध में समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ सामान्य प्रेक्षक विश्व मोहन शर्मा, पुलिस प्रेक्षक शंकर चौधरी व व्यय प्रेक्षक संजय नरगस तथा जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने अवगत कराया कि सभी मतदेय स्थलो का समस्त राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है आयोग के मानक के अनुरूप ही मतदेय स्थल बनाए गए हैं, समस्त कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लगभग 2000 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त कर चुके एव विकलांग मतदाताओं को 96 टीमों द्वारा 13 व 15 अप्रैल 2024 को पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कार्यक्रमो की अनुमति हेतु सुविधा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण ससमय किया जा रहा है अभी तक कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे से 25 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है शेष 1 प्राप्त आवेदन का निस्तारण किया जा रहा है। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि सी0 विजल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट से पूर्व किया जा रहा है, जनपद में 63 एस0एस0टी0 टीमें व 21 एफ0एस0टी0 तथा प्रत्येक विधानसभा में वीडियो टीमें कार्य कर रही हैं उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद में शिकायत दर्ज कराने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है
बैठक में समस्त प्रेक्षकों ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों पर चुनाव सम्पन्न कराने हेतु उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि सभी आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करे। कोई भी पार्टी या उम्मीदवार ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा जो विभिन्न जातियों, धार्मिक समुदायों और भाषाई के बीच मतभेद बढाता हो या आपसी तनाव पैदा कर सकता हो।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा, उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विवेक कुमार मिश्र एव अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 प्रशान्त कुमार तथा समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.