चैत्र नवरात्रि का पहले दिन होती है मां शैलपुत्री पूजा की पूजा, यहां जानें मां के 9 स्वरूप

हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन से आरम्भ होती है चैत्र नवरात्रि

नई दिल्ली। इस साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल 2024 तक रहने वाली है। नवरात्रि में नौ दिनों तक देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्रि हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिन से आरम्भ होती है। चैत्र हिंदू चंद्र कैलेंडर का पहला महीना है और इस वजह से इस नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। यह त्योहार ‘बुराई पर अच्छाई’ का प्रतीक है और इसे बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से मनाया जाता है। इसे वसंत नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है, चैत्र नवरात्रि को पूरे देश में बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। नवरात्री का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है। इस दिन कलश स्थापना के साथ पूजा की शुरुआत होती है।

चैत्र नवरात्रि 2023 की तिथियां व माता के विभिन्न स्वरूप
चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन(9 अप्रैल 2024)- प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन(10 अप्रैल 2024)- द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (11 अप्रैल 2024) – तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (12 अप्रैल 2024) – चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (13 अप्रैल 2024) – पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
चैत्र नवरात्रि छठा दिन (14 अप्रैल 2024) – षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (15 अप्रैल 2024) – सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (16अप्रैल 2024) – अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
चैत्र नवरात्रि नवां दिन (17 अप्रैल 2024) – नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी
चैत्र नवरात्रि दसवां दिन – 10वें दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.