गुलावठी- नवीन अनाज मंडी में रविवार सुबह एक युवक ने एक किशोर पर खौलता तेल डाल दिया जिससे किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। किशोर के पास खड़े एक अन्य व्यक्ति पर भी तेल डल गया जिससे वह भी झुलस गया दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपीयो की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने थाने में हंगामा किया तथा हाईवे पर जाम लगाकर बाजार बंद कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला श्योदत्त निवासी विकास सैनी अनाज मंडी में सब्जियों की खरीदारी के लिए गया था। वह सब्जी खरीदने के बाद पूड़ी-सब्जी के ठेले पर खड़ा था तभी एक युवक वहां आया तथा उससे तगादा करने लगा। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने विकास सैनी पर कढ़ाई में रखा खौलता तेल डाल दिया जिससे विकास सैनी गंभीर रूप से झुलस गया उसे आनन फानन में मेरठ ले जाया गया वहीं विकास के पास खड़ा एक अन्य व्यक्ति सुभाष सैनी भी खोलते तैल से झुलस गया उसे बुलंदशहर रेफर किया गया है| मामला गैर सम्प्रदाय का होने के कारण हिन्दू वादी संगठनों ने थाने में हंगामा किया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की| घटना में मद्देनज़र बाजार भी बंद कर दिया गया| मामले की जानकारी पाकर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह थाने पहुंचे। जहां पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया, राजेश अग्रवाल, कुलदीप सिंघल, आदेश चौहान, व्यापारी नेता कुलदीप मोदी, राजीव सैनी, राजू सैनी, सभासद हिमांशु सैनी, हिमांशु गोयल, गगन प्रजापति आदि एकत्र लोगों को मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर कड़ीं कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। मामले को लेकर नगर में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, पुलिस भी लगातार गश्त कर रही है, संवेदनशील इलाको में पुलिस बल तैनात है।