वोटर चेतना महाअभियान चलाकर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में सहयोग करेगी भाजपा- प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता
मिर्जापुर से रवि यादव की रिपोर्ट।
आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी की अध्यक्षता में “वोटर चेतना महाअभियान” कार्यशाला सम्पन्न हुई । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री / मा0 सदस्य विधान परिष अनूप गुप्ता रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष आये हुए मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर स्वागत अभिनन्दन किया तथा साथ में आये हुए जनप्रतिनिधिगण, पूर्व जिलाध्यक्षगण व भाजपा पदाधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि / मुख्य वक्ता आदरणीय अनूप गुप्ता जी ने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू है, लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था में मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।
मतदाताओं के माध्यम से नागरिक अपने देश व प्रदेश के लिए सीढ़ियां बनाने वाली सरकारों का चुनाव करते हैं । देश व प्रदेश में गरीब कल्याण से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट आदि विषयों पर शासन / प्रशासन को कार्य करने का निर्देश देने वाली सरकारों को चुनने का कार्य किया जाता है। मतदान पद्धति में मत का विशेष महत्व है जो नागरिक 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुका हो वह मतदान पद्धति में भाग ले सकता है। इसके लिए उसे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना पड़ता है।वोटर चेतना अभियान के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को सभी नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए एवं अपना वोट बनाने के लिए आग्रह करना चाहिए। नये मतदाताओं को भाजपा में जोड़ने का कार्य करेंगे । वोटर चेतना महाअभियान चलाकर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण सहयोग करें। जिसमें सभी जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारीगण, मोर्चा / प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगणों की शक्ति केन्द्रवार जवाबदेही सुनिश्चित कर “वोटर चेतना महाअभियान” चलाया जाएगा । इस अभियान को हम सभी कार्यकर्ताओं को पूरी गंभीरता से लेकर नये मतदाताओं को जो 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं या 01 जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले हैं उन्हें फार्म-6 भरवाकर जुड़वाना है । तथा जिले में अन्य आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा भी किये । वोटर चेतना महाअभियान कार्यशाला के जिला संयोजक चन्द्रांशु गोयल रहे तथा संचालन जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, चुनार विधायक अनुराग सिंह, विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह ( विनीत सिंह ), जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि0 जगदीश सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, ओम प्रकाश केशरी, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, गंगासागर दूबे, मनोज जायसवाल, उत्तर कुमार मौर्य, अनिल सिंह, के साथ – साथ जिला के सभी पदाधिकारीगण, मंडल प्रभारीगण तथा मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के अध्यक्ष, वोटर चेतना अभियान के मंडल संयोजक के साथ आई0टी0 व सोशल मीडिया के संयोजक , सह-संयोजक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।