राजकीय रजा पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली

रामपुर। राजकीय रजा पीजी कॉलेज में मतदाता साक्षरता क्लब (ई.एल.सी) के तत्वधान में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इसकी शुरुआत कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर दीपा अग्रवाल के आशीर्वचन से हुई।
जन जागरण रैली में कॉलेज के एन.एस.एस स्वयंसेवकों और एन.सी.सी कैडेटों ने कॉलेज कैंपस के साथ-साथ समीवर्ती इलाको में लोगो को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
आगमी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर ‘पहले मतदान फिर जलपान’ ‘मेरा वोट मेरी पहचान’ आदि नारों से आम जन मानस में मतदान के प्रति जागरुकता और जिम्मेदारी का एहसास कराया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के ई.एल.सी क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह, एन.सी.सी प्रभारी कैप्टन (डॉ). प्रवेश कुमार, एन.एस.एस अधिकारीगण डॉ. राजकुमार, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. ईरम नईम तथा रेंजर प्रभारी डॉ. माया भारती एवं रोवर प्रभारी का सहयोग सराहनीय राहा ।छत्रो में दानिश हुसैन, इल्मा मोबीन, पायल, नेहा, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.